हवाई अड्डे को लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे ने निरीक्षण में हरी झंडी दे दी है. निरीक्षण में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेन्ट सुनील भास्कर , सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार शामिल रहे. इस दौरान धालभूमगढ़ की बीडीओ और सीओ भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहीं. उड्डयन सचिव आरएन चौबे हवाई पट्टी पर हेलिकॉप्टर से उतरे और पूरी जानकारी ली.
इस दौरान केन्द्रीय नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे ने हवाई पट्टी का नक्शा देखा और निरीक्षण के बाद उन्होंने पूरब-पश्चिम के रुख वाले रनवे को विकसित करने और इसकी चौड़ाई 410 मीटर करने का निर्देश दिया. इस एयरपोर्ट पर दो रनवे हैं. एक की लंबाई 2.1 किलोमीटर है, लेकिन इसे अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता, इसलिए दूसरे 1.9 किलोमीटर लंबे रनवे को 4.4 किलोमीटर विस्तारित करने की योजना को स्वीकृति दी.
बता दें कि इससे पहले की योजना 150 एकड़ में एयरपोर्ट को विकसित करने की थी, लेकिन अब 500 एकड़ जमीन को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल इस एयरपोर्ट की अपनी 449.7 एकड़ जमीन है, बाकी अधिग्रहण करना होगा जो पूरी तरह साफ हो गया है. धालभूमगढ़ एयरपोर्ट की शुरूआत की खबर पर घाटशिला के लोगोंं में खुशी का माहौल है. लोगोंं ने सांसद समेत जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 11, 2018, 09:56 IST