झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर पंचायत के माचकांदना गांव की गरीब महिलाओं के बीच
के मौके पर नए वस्त्र और साड़ी देकर उनके चेहरे पर खुशिया लाने का काम समाजसेवी संस्था लादूराम जोशी सेवा संस्थान ने किया. इस मौके पर गरीब महिलाओं के बीच साड़ी वितरण का कार्य पूर्वी सिंहभूम के सांसद विद्युत वरण महतो और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने किया है. मकर पर्व पर नए वस्त्र पा कर महिलाएं काफी बेहद खुश नजर आयीं. दूर दराज से करीबन सैकड़ों की संख्या में महिलाएं नए वस्त्र लेने के लिए पैदल ही पहुंचीं .
सांसद विद्युत वरण महतो और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने मादल और धमसा बजाकर नए वस्त्र वितरण समारोह की शुरूआत की. मकर पर्व पर हर लोगों के चेहरे पर खुशिया रहे इसके लिए पहले मादल और धमसा बजाया गया, इसके बाद समारोह की शुरूआत की गई.
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि झारखंड का सबसे बड़ा पर्व मकर पर्व है. इसमें करीबन दस दिनों तक लोग खुशियां मनाते है. और टुसू मेला के साथ- साथ मेले का आयोजन होता है. इस पर्व में दूर दराज काम करने वाले लोग भी छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ धूमधाम के साथ मकर पर्व मनाते है. इसी पर्व की खुशी पर समाजिक संस्था लादुराम जोशी सेवा संस्थान के द्वारा एक हजार महिलाओं को नये वस्त्र और साड़ी देकर खुशियां देने का काम किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 14, 2019, 10:02 IST