के झुंड ने एक घर को नुकसान पहुंचाते हुए एक ही परिवार के तीन लोगों को जख्मी कर दिया. अचानक आए हाथियों के इस झुंड से ग्रामीण दहशत में हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि वे हाथियों के उत्पात से कैसे बचें.
बता दें कि शनिवार की रात बालीडीहा गांव में हाथियों का झुंड अचानक आ धमका और लोगों को जख्मी करने के साथ काफी नुकसान भी पहुंचाया. हाथियों के झुंड ने दुखुराम माडी के घर को ध्वस्त कर दिया. हाथियों के इस उत्पात के कारण एक ही परिवार के एक बच्चा सहित बच्चे के माता पिता जख्मी हो गए. उनके जख्मी होने का कारण उनका घर की दीवार से दब जाना बताया जा रहा है. हाथियों के झुंड ने घर की दीवार को नुकसान पहुंचाते हुए घर को भी काफी कमजोर कर दिया.
घटना के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने जख्मी तीनों लोगों को इलाज के लिए चाकुलिया सीएचसी में भर्ती कराया है. वहीं घटना के बाद डीएफओ सबा अलाम अंसारी गांव के दौरे पर निकल चुके हैं.
इधर हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों के साथ रतजगा कर रहे हैं. बता दें कि इस क्षेत्र में इन दिनों हाथियों के झुंड ने बहरागोड़ा प्रखंड के कई गांवों में उत्पात मचा रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 23, 2017, 18:50 IST