घाटशिला के ब्लॉक शिव मंदिर परिसर में मां पार्वती का मंदिर बना मां पार्वती की मूर्ति स्थापना धूमधाम से बाजे गाजे के साथ की गई. महा शिवरात्रि के मौके पर हजारों की संख्या में लोग भगवान शिव की बारात में शामिल हुए. इस बारात में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया. लोगों ने नगर के विभिन्न मार्गों पर बारात पर पुष्पवर्षा की. बाजे-गाजे के साथ घोड़े बैलगाड़ियों पर सवार कर शिव भगवान की आकर्षक झांकी निकाली गईं. बाराती गाजे बाजे के साथ घाटशिला के मुख्य पथ होते हुए लालडीह फाटक, रेलवे ओवर ब्रिज से गुजरते हुए मां रुकमणि मंदिर पहुंचे, जहां से शिव बारात वापस मां फूलडुंगरी पार्वती मंदिर पहुंच कर समाप्त हो गयी. शिव बारात में लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की. इस मौके पर घाटशिला के गणमान्य लोग भी शिव बारात में शामिल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 05, 2019, 22:40 IST