होने के कारण बीते 30 सालों से रेलवे लाइन किनारे रेलवे की जमीन पर टूटी फूटी झोपड़ी बनाकर रहने को विवश हैं. सबर परिवारों को सरकारी भूमि पर बसाने के लिए अबतक किसी ने ईमानदारी से पहल नहीं की है हालांकि अब तक पंचायत समिति की ओर से कई बार आवेदन प्रखंड कार्यलय में जमा किए जा चुके हैं लेकिन इन सबर परिवारों को किसी अन्य जगह पर बसाया नहीं जा सका है. इस बार नए प्रखंड विकास पदाधाकारी व अंचलाधिकारी से फिर से पंचायत समिति ने गुहार लगाई है.
भैरवपुर समेत छोडिया गांव के सबर बस्ती के सबर परिवारों का हाल भी बुरा हाल है. यहां छोडिया सबर बस्ती में बीते दो सालों से सबर परिवारों के पीएम आवास नहीं बने. बिचौलियों के कारण सबर परिवारों के पीएम आवास अधूरे पड़े हैं. आवास अधूरा होने के कारण सबर परिवार झोपडी में रहने को विवश हैं. इनको सबसे अधिक परेशानी बरसात होने पर होती है.
टूटी फूटी झोपड़ी में बरसात के समय सबर परिवारों को अनयत्र किसी दूसरे जगह किसी अन्य ग्रामीण के बरांडों में शरण लेनी पड़ती है. आने वाले ठंड में भी इन सबर परिवारों का हाल बद हाल रहेगा. घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि भैरवपूर सबर परिवारों को भूमि दिलाकर आवास निर्माण पर जल्द ही पहल की जाएगी. इसके लिए वे प्रखंड और जिला स्तर के अधिकारियों से बात करेंगे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 10, 2018, 21:31 IST