में मुसाबनी प्रखंड कार्यालय के सर्किल अधिकारी (सीओ) साधुचरण देवगम अपनी ड्यूटी के बीच समय निकालकर गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं. ये शिक्षा वे हर रविवार को मुसाबनी के मेढिया पुस्तकालय भवन में बच्चों को देते हैं. बता दें कि सीओ साधुचरण देवगम बच्चों को इतिहास पर कई टिप्स बताते हैं, जिससे उन्हें इतिहास को याद रखने में आसानी होती है.
इसके लिए ग्रामीणों ने अपने प्रयास से बच्चों को शिक्षा देने के लिए गांव के ही पुस्तकालय भवन में इसकी व्यवस्था की है. जब मुसाबनी सीओ को इस बात का पता चला कि ग्रामीण अपने स्तर से शिक्षा का अलख जला रहे हैं तो उन्होंने भी अपने स्तर से हर रविवार को बच्चों को पढ़ाने का मन बना लिया. बीते 3 माह से वे बच्चों को पढ़ा रहे हैं. सीओ साधुचरण देवगम का कहना है कि उनके लिए भी यह एक आत्मिक संतुष्टि का विषय है, जिसमें वे हर रविवार को अवकाश पर रहने के कारण इस दिन का सकारात्मक उपयोग करते हैं.
सीओ ने बताया कि बच्चों को चीजें याद करने का आसान तरीके बताए जा रहे हैं. बच्चों को लर्निंग टूल बताए जा रहे हैं. ताकि वे आसानी से किसी भी विषय को समझकर उसे याद रख सकें. इतिहास में मुगल बादशाहों को याद रखना मुश्किल होता है, लेकिन इसमें भी कई टिप्स हैं जिससे बच्चे आसानी से याद रख सकेंगे. इसके अलावा आजादी से लेकर अब तक जितने भी देश के प्रधानमंत्री बनें उन सबके नाम याद रखने के टिप्स बताए जा रहे हैं.
बच्चों का कहना है कि सीओ साहब उन्हें पढ़ाते हैं यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. उनके पास इतने रुपए नहीं हैं कि वे किसी बड़े संस्थानों में एडमिशन ले सकें. ऐसे में सीओ साहब के पढ़ाने से उन्हें काफी मदद मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 23, 2018, 09:52 IST