Advertisement

घाटशिला: डैम निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध, कहा- गांव डूबने का है डर

Last Updated:

घाटशिला के डुमरिया प्रखंड के दासाडीह फुटबॉल मैदान में 4 मौजा के ग्रामीणों ने गांव के समीप बन रहे डैम निर्माण का विरोध जताया है. ग्रामीणों ने कहा कि बीते कई माह से गांव के शंख नदी पर डैम बनाने के लिये सर्वे का काम किया जा रहा है, लेकिन डैम निर्माण को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नही दी जा रही है.

घाटशिला: डैम निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध, कहा- गांव डूबने का है डर घाटशिला: डैम निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध, कहा- गांव डूबने का है डर
झारखंड के घाटशिला के डुमरिया प्रखंड के दासाडीह फुटबॉल मैदान में 4 मौजा के ग्रामीणों ने गांव के समीप बन रहे डैम निर्माण का विरोध जताया है. ग्रामीणों ने कहा कि बीते कई माह से गांव के शंख नदी पर डैम बनाने के लिये सर्वे का काम किया जा रहा है, लेकिन डैम निर्माण को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

सर्वे करने वाले कर्मी बताते है कि एक किमी लंबी और 70 फीट ऊंचे डैम बनाने का प्रस्ताव है, जिससे ग्रामीणों ने गांव डूबने के भय से इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. ग्रामीण झामुमो के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सागेन पुर्ति के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में पैदल डैम निर्माण स्थल तक गए और उसका विरोध किया. निर्माण स्थल पर कार्यरत कर्मी ने ग्रामीणों से कहा कि अभी सिर्फ पानी नापने का काम किया जा रहा है और एक साल पानी का स्तर नापन के बाद ही डैम निर्माण पर केन्द्र सरकार काम करेगी.

सागेन पुर्ति ने कहा कि सरकार डैम निर्माण और विकास के नाम गांवों को उजाड़ने का प्रयास कर रही है साथ ही कहा कि डैम निर्माण की योजना के बारे में ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं दी गई और किसी तरह की कोई ग्राम सभा भी नहीं हुई, जिससे गांव के ग्रामीण डरे और सहमे है कि डैम निर्माण से कहीं गांव ना डूब जाए. उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों के साथ जिला के उपायुक्त से मिलकर डैम निर्माण संबंधित शिकायत रखेंगे.

यह भी पढ़ें-  घाटशिला: नाली की बदबू से जनता परेशान, ले रही प्रत्याशियों से हिसाब-किताब

यह भी पढ़ें-  यहां पानी लेकर शौचालय जाते हैं बीडीओ, प्रखंड कार्यालय में नहीं है पानी की व्यवस्था
homejharkhand
घाटशिला: डैम निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध, कहा- गांव डूबने का है डर
और पढ़ें