कोल्हान के आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने दिपावली और छठ पर्व को लेकर पूर्वी सिंहभूम, प. सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां तीनों जिले के डीसी-एसपी को कई निर्देश दिए हैं. आयुक्त ने तीनों जिला के एसपी से कहा है कि वे सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड में रखें.
आयुक्त ने जमशेदपुर और सरायकेला जिला में हाल की घटनाओं का ध्यान दिलाते हुए दिपावली और छठ पर सुरक्षा का खास तैयारी करने का निर्देश दिए हैं. आयुक्त ने एसपी को यह भी निर्देश दिया कि उनके जिले में अवैध
का भंडारण और बिक्री किसी कीमत पर नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि खुले मैदान में ही एक ही जगह पर पटाखों की बिक्री के लिए दुकानें खोली जाएं और वहां फायर बिग्रेड वाहन के साथ पुलिस भी तैनात की जाए.
ब्रजमोहन कुमार ने छठ पर्व पर सभी डीसी और एसपी को सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ सभी डीसी को छठ घाट की सफाई के साथ सभी घाटों पर गोताखोर और स्थानीय मछुआरों को मौजूद रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को कपड़े बदलने के लिए सभी घाटों पर जगह-जगह अस्थायी चेंजिंग रूम बनाने का भी प्रावधान किया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 14, 2017, 10:09 IST