. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के रांची आवास पर आयोजित मिलन समारोह में पार्टी में शामिल होने आए युवाओं को सदस्यता दिलाई गई. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि इससे संगठन और मजबूत होगा.
ने ट्राइबल एडवाइजरी कमिटी (टीएसी) की बैठक में लिए गए निर्णय को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि चुनाव को ध्यान में रखकर सरकार बेतुका निर्णय ले रही है. उन्होंने कहा कि खूंटी में कई लोगों के ऊपर देशद्रोह का केस चलाना लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है. इसका खामियाजा भाजपा को चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
ने कहा कि सरकार ने पहले उन्हें सुख सुविधा दी और अब उन्हें भगाने की बात कर रही है. पहले सरकार को इस मुद्दे पर घुसपैठ को परिभाषित करना चाहिए. भाजपा पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि लक्ष्मण गिलुआ कुछ बोलते हैं और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का कुछ और बयान आता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में रघुवर दास वहीं करते हैं जो दिल्ली से उन्हें निर्देश मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 04, 2018, 22:54 IST