को शनिवार को 18 साल बाद रिओपन किया जा रहा है. इस कॉपर माइंस का भूमि पूजन कल राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इस मौके पर हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के सीएमडी संतोष शर्मा,
के सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, जिला के उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे, मउ भंडार एचसीएल के जीएम संजय कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.
शुक्रवार को जिला के उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अनुप बिरथरे ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया व जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने इसके साथ ही हेलीपेड का निरीक्षण किया. विदित हो कि एचसीएल आईसीसी की राखा कॉपर माइंस वर्ष 2001 में बंद हो गई थी. बताया गया कि कॉपर का कीमत घटने के कारण माइंस को बंद किया गया था.18 सालों के बाद फिर से इसे खोला जा रहा है. 2 फरवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास इस कॉपर माइंस का उद्घाटन करेंगे.
पूर्वी सिंहभूम के कॉपर माइंस सुरदा, पाथरगोडा, केन्दाडीह, बानालोपा, राखा माइंस वर्ष 1995 से 2003 तक एक-एक कर बंद हो गए थे. सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से राखा और चापड़ी कॉपर माइंस खोलने की खबर पर आसपास के लोगों में खुशी है. इस माइंस के खुलने से करीबन 8 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा अप्रत्यक्ष रूप से कई हजारों लोग रोजगार से जुड़ेंगे. राखा माइंस की उत्पातन क्षमता 1.50 मी टन होगी और चापड़ी माइंस की उत्पादन क्षमता 1.50 मी टन होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 01, 2019, 18:07 IST