झारखंड (Jharkhand) में जमशेदपुर (Jamshedpur) शहर के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुणाल षाड़ंगी (
) जेएमएम (Jharkhand Mukti Morcha, JMM) छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद पहली बार चाकुलिया प्रखंड पहुंचे. यहां लोगों ने अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया था. सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने स्वागत जुलूस निकाली. मोटरसाइकिल से बहरागोड़ा विघानसभा (
) के मानुषमुडिया से लेकर चाकुलिया तक के बीच दर्जनों गांव में विधायक कुणाल षाड़ंगी को माला पहनाकर स्वागत किया गया. स्वागत यात्रा के दौरान विधायक कुणाल षाड़ंगी ने चौक चोराहों पर लोगों को संबोधित किया.
बीजेपी में शामिल होने के बाद विधायक कुणाल षाड़ंगी का चाकुलिया में भव्य स्वागत किया गया. जय श्री राम का नारा लगाते हुए विधायक कुणाल षाड़ंगी के स्वागत जुलूस में सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. कई बुजुर्गों ने कुणाल को गले लगाकर आर्शीवाद दिया. लोगों को संबोधित करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि 5 वर्षों तक ईमानदारी पूर्वक विपक्ष की भूमिका में रहे. अब आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री रघुवर दास (CM Raghubar Das) के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता का विकास करना ही मुख्य उद्देश्य है.
कुणाल षाड़ंगी ने जेएमएम पर हमला करते हुए कहा कि क्या मजबूरी है कि जनता की बातों को नहीं समझना चाहते हैं. आज लोक जनकल्याण योजनाओं के कारण सबसे नीचे पायदान पर बैठे लोगों के जीवन में जो बदलाव आया है, चाहे वो आवास योजना हो, शौचालय हो, उज्जवला गैस योजना. इन योजनाओं से ही नीचे पायदान पर बैठे लोगों के जीवन में सुधार आया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को इन सकारत्मक पहलों की प्रशंसा करनी चाहिए. सरकार में विपक्ष का मतलब ये नहीं होता कि हर निर्णय का विरोध ही किया जाए.
लोगों को संबोधित करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने पूर्वी सिंहभूम के सांसद बिद्युत बरन महतो (Bidyut Baran Mahato) को चाचा से पिता तुल्य बताते हुए कहा कि बिद्युत महतो के दो बेटे हैं, जिनमें एक का नाम कुणाल है. आज से यह कुणाल भी बेटे की तरह बिद्युत के साथ रहकर बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र (
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 31, 2019, 08:58 IST