के साथ लगातार सर्च अभियान चला रही है. लोकसभा चुनाव में बंगाल और ओडिशा सीमावर्ती इलाके को सील किया जाएगा. चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तीन राज्यों के नक्सल प्रभावित जिले की पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों की संयुक्त बैठक भी की जा चुकी है. तीनों राज्यों की पुलिस ने आपस में तालमेल बना कर नक्सल और आपरिधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पहल शुरू कर दी है.
बता दे कि झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाके में 32 चेक नाके बनाए जाएंगे. सभी चेक नाके एक दूसरे से संपर्क में रहेंगे और संवेदनशील जोन पार कर दूसरे राज्यों में जाने वालों की पूरी तरह जानकारी आदन- प्रदान की जाएगी. लोकसभा चुनाव को लेकर एक साथ मिलकर एक ही समय पर संयुक्त अभियान भी चलाया जाएगा.
गौरतलब है कि ओडिशा सीमा इलाका गुड़ाबांधा अब नक्सल मुक्त हो गया है, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस लगातर सर्च अभियान चला रही है. दूसरी ओर बंगाल सीमा वर्ती इलाका में अब भी नक्सल प्रभावित है. एक करोड़ का इनामी नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश मदन महतो के दस्ते को पकड़ने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. आकाश मदन महतो के दस्ते में 17 नक्सली दस्ते की संख्या बताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 30, 2019, 09:57 IST