का निर्माण कराए बगैर बैंक से 11 लाख रुपये निकाले जाने के मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. बिना काम किए पैसे निकाले जाने का आरोप
के भूमि संरक्षण पदाधिकारी कालीपदो महतो समेत तीन लोगों पर लगाया गया है. इन तीनों पर गुडाबांधा थाना में
कराई गई है. नाइकनशोल गांव के पानी पंचायत के अध्यक्ष और सचिव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
अध्यक्ष जैना टुडू और सचिव दुर्गा मुर्मू ने कहा कि बीते वर्ष 2016-17 की योजना के तहत तालाब का जीर्णोद्धार किया जाना था. लेकिन बिना काम किए एकाउंट से
रुपये निकाल लिए गए. तालाब अधूरा रहने पर ग्रामीणों ने अध्यक्ष और सचिव पर दबाव डाला तो जमशेदपुर बैंक से पता चला कि बैंक से सारे रुपये निकाले जा चुके हैं. बता दें कि बैंक एकाउंट पानी पंचायत के सचिव और अध्यक्ष के नाम पर होता है. उनके ही हस्ताक्षर से रुपयों की निकासी की जा सकती है.
पर हस्ताक्षर करा लिए गए थे. इनके अनुसार उस समय भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने कहा था कि चेक पर बिना साइन किए काम की शुरुआत नहीं की जा सकती है. मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल 2017 से एक माह के अंदर ही साइन किए गए तीनों चेक से 11 लाख रुपयों की निकासी कर ली गई है. इतने पैसे निकाले जाने के बाद भी तालाब का काम अधूरा पड़ा हुआ है.
का कहना है कि उनके गांव में पानी की घोर किल्लत है. तालाब का निर्माण हो जाने से गांव के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी. लेकिन तालाब जीर्णोद्धार का काम आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है. तालाबा में एक फीट भी गड्ढा नहीं किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें हर हाल में तालाब चाहिए. वहीं पानी पंचायत के अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि उन्हें धोखे में रखकर उनके एकाउंट से रुपयों की इतनी बड़ी रकम निकाल ली गई.
के प्रभारी जिला पदाधिकारी कालीपदो महतो ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि काम अभी अधूरा है. कुछ काम बाकी है जिसे पूरा कर लिया जाएगा. थाना में मामला दर्ज कराए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि षडयंत्र के तहत उनपर मामला दर्ज कराया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 14, 2018, 10:46 IST