) के बहरागोड़ा कॉलेज में इसी सत्र से हिंदी समेत 4 विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए स्वीकृति भी मिल गई है.
बता दें कि बहरागोड़ा के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस. पी. माहलिक ने अनशन स्थल पर आकर इसकी घोषणा की है. इसके बाद जेसीएम के केन्द्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली के विधायक अमित महतो और बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया.
इस मौके पर सिल्ली के विधायक अमित महतो ने कहा कि छात्रों का अनशन रंग लाया है. आज उनका यह अनशन का कार्यक्रम सार्थक साबित हुआ है. इसमें उनकी बहुत सारे विषयों को लेकर मांगें थी, जो पूरी हो गई हैं.
इसी के साथ उन्होंने इसी सत्र से चार विषयों में खास तौर पर हिंदी में पीजी की पढ़ाई की स्वीकृति मिलने पर
गौरतलब है कि बीते 17 जुलाई से जेसीएम के 8 छात्र पीजी के सभी विषय में पढ़ाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे, जिसमें चार विषयों में पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति पर अनशन को समाप्त कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 21, 2017, 08:35 IST