झारखंड के नक्सल प्रभावित जिले घाटशिला का अंबाडीह गांव विकास के कोसों दूर है. इस गांव के लोग पेंशन, सड़क, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत जरूरतों से आज भी वंचित हैं.
अंबाडीह गांव में लोग गड्ढे का पानी पीने को मजबूर हैं. गांव में पीने के पानी के लिए एक कुआं था, जिसे कुछ दिनों पूर्व हाथी तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि कुएं में हाथी का बच्चा गिर गया था, जिसके कारण हाथी ने कुआं तोड़कर बच्चे को निकाला जिसके बाद ग्रामीण गड्ढों और झरनों का पानी पीने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में झारखंड राज्य बनने के बाद भी अब तक किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा है. जिसके कारण ग्रामीण पेंशन, सड़क, पानी और शौचालय के लिए वंचित है.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क न होने के करण आने-जाने में काफी परेशानी होती है. पहाड़ी इलाका होने के कारण सरकारी कर्मचारी भी गांव का रुख नहीं करते हैं. मनरेगा योजना का लाभ भी अब तक इस गांव को नहीं मिल पाया है.
गुडाबांधा प्रखंड में पहले अधिकारी नक्सलियों के डर के कारण नहीं आते थे, लेकिन अब नक्सल मुक्त हो जाने के बाद भी गांव के लोग सरकारियों योजनाओं से महरूम हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 10, 2017, 11:41 IST