पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के गालुडीह महुलिया उच्च विद्यालय में क्वारंटाइन (Quarantine) में रह रहे 92 लोगों ने जमकर हंगामा किया. ये लोग घर जाने देने की मांग कर रहे थे. अपनी मांग को मनवाने के लिए ये लोग मंगलवार को अनशन पर बैठ गये. इनका कहना है कि क्वारंटाइन में रहते हुए 15 दिन बीत गये हैं. लिहाजा अब वे अपने-अपने घर जाना चाहते हैं.
हंगामे की सूचना पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. बीडीओ संजय कुमार दास ने भरोसा दिलाया कि जिलास्तर से आदेश मिलने पर उनके घर जाने की व्यवस्था कर दी जाएगी. बीडीओ के इस आश्वासन पर क्वारंटाइन में रह रहे 92 लोगों ने अपना अनशन तोड़ा. लेकिन, एक दिन का मोहलत देते हुए कहा कि अगर उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, तो वे अब प्रशासन की बात नहीं मानेंगे.
यहां क्वारंटाइन में रह रहे लोग गढ़वा, पलामु और जामताड़ा जिले के मजदूर हैं. ये सभी ओडिशा में मजदूरी का काम करते थे. लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद राज्य लौट गये. 30 मार्च से इन्हें घाटशिला के गालूडीह महुलिया उच्च विद्यालय में क्वारंटाइन में रखा गया है. सभी के सैंपल की जांच हो चुकी है. सभी निगेटिव पाये गये हैं. क्वारंटाइन में 15 दिन गुजारने के बाद अब ये मजदूर अपना घर जाना चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 15, 2020, 08:33 IST