रिपोर्ट- चंदन कश्यप
गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के जहर सरई गांव के पास घने जंगल में शनिवार की सुबह पुलिस ने आंगनबाड़ी सहायिका निर्मला कुंवर का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया. ऐसी आशंका है कि निर्मला कुंवर की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई.
मृतका की सास देवकलियां कुंवर ने बताया कि घर में मात्र वह, निर्मला कुंवर और निर्मला की बहू आशा देवी पिछले कई दिनों से रह रही थी. शेष परिवार बाहर है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से मेराल थाना क्षेत्र के गांव सुकठवा निवासी रामराज भूंइया का उसके घर आना जाना लगा रहता था.
बहू आशा देवी ने बताया कि गुरुवार दोपहर में उसकी सास निर्मला कुंवर घर से टांगी लेकर लकड़ी लाने की बात कह कर जंगल की ओर गई हुई थी. इसके बाद देर शाम तक नहीं लौटने के बाद इसकी जानकारी अपने पास पड़ोस एवं परिजन को दी. ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद टोला से सटे सिकारीमाड़ा की चोटी पर घने जंगल में शुक्रवार की शाम उसका शव देखा गया और पास में टांगी और एक गमछा भी पड़ा था.
आशा देवी ने भी बताया कि उसके घर रामराज भुईयां नामक व्यक्ति पिछले कई महीनों से बराबर आना-जाना लगा रहता था. एक सप्ताह पूर्व भी वह घर आया था.
पुलिस निरीक्षक संजय कुमार खाखा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये हत्या का मामला लग रहा है. महिला की टांगी से गर्दन पर प्रहार कर हत्या की गई है. बहुत जल्द घटना का उद्भेदन किया जाएगा. पुलिस छानबीन कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jharkhand news