गडकरी बोले- दादी, पिता के बाद अब राहुल गांधी दे रहे गरीबी हटाओ का नारा, कैसे जमेगा
News18 Jharkhand Updated: November 22, 2019, 6:56 PM IST

नितिन गडकरी बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में सभा करने बिश्रामपुर पहुंचे थे.
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि पिछले पांच साल में बीजेपी सरकार में जो काम हुए हैं, वो तो ट्रेलर था, अब सही फिल्म शुरू होने वाली है.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: November 22, 2019, 6:56 PM IST
गढ़वा. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बिश्रामपुर के डाकबंगला मैदान में चुनावी सभा (Election Rally) को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक ने गरीबी हटाओ की बात कही, लेकिन देश से गरीबी नहीं हटा पाए. अब राहुल गांधी भी गरीबी हटाने की बात कर रहे हैं. जब दादी, पिता को ये नारा नहीं जमा, तो बेटे को कहां से जमेगा. मैं ये पूछना चाहता हूं.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों में बीजेपी सरकार में जो काम हुए हैं वो तो ट्रेलर था, अब सही फिल्म शुरू होने वाली है. कांग्रेस ने जो 60 साल में नहीं किया, वो हमारी सरकार ने पांच साल में करके दिखाया है. देश को नंबर एक सुपर इकॉनोमिक पावर बनाएंगे. देश में गरीबी और बेरोजगारी मिटाना हमारी सरकार का मिशन है.
गडकरी ने स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के कार्यों की सराहना करते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. केन्द्रीय मंत्री ने रघुवर सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाई. रामचंद्र चंद्रवंशी बिश्रामपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं. उन्हीं के प्रचार में नितिन गडकरी यहां पहुंचे थे.
(रिपोर्ट- शैलेश कुमार)ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: PM मोदी की 25 नवंबर को पलामू और गुमला सभाएं
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों में बीजेपी सरकार में जो काम हुए हैं वो तो ट्रेलर था, अब सही फिल्म शुरू होने वाली है. कांग्रेस ने जो 60 साल में नहीं किया, वो हमारी सरकार ने पांच साल में करके दिखाया है. देश को नंबर एक सुपर इकॉनोमिक पावर बनाएंगे. देश में गरीबी और बेरोजगारी मिटाना हमारी सरकार का मिशन है.
गडकरी ने स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के कार्यों की सराहना करते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. केन्द्रीय मंत्री ने रघुवर सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाई. रामचंद्र चंद्रवंशी बिश्रामपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं. उन्हीं के प्रचार में नितिन गडकरी यहां पहुंचे थे.
(रिपोर्ट- शैलेश कुमार)ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: PM मोदी की 25 नवंबर को पलामू और गुमला सभाएं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गढ़वा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 22, 2019, 6:55 PM IST
Loading...