भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर दशरथ गंझू गिरफ्तार

भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर दशरथ गंझू गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर मंडल डैम एरिया से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) यानी भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर दशरथ गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
- News18 Jharkhand
- Last Updated: February 7, 2019, 1:42 PM IST
झारखंड में गढ़वा जिले के भंडरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंडल डैम एरिया से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) यानी भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर दशरथ गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि सब जोनल कमांडर दशरथ गंझु गढ़वा जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी घटित नक्सली घटनाओं के दर्जनों मामलों में शामिल है. माओवादी दशरथ गंझू काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि नक्लसली घटनाओं में शहीद जवान के पेट में बम लगाने और सांसद के एस्कॉर्ट पार्टी पर हमला करने का मामला मुख्य है. गिरफ्तार किए गए माओवादी दशरथ ने पुलिस की पूछताछ के दौरान संगठन से जुड़ी कई अहम जानकारी दी है. साथ ही अपने सहयोगियों के नाम और पता के बारे में भी बताया है. उसी के आधार पर पुलिस ने अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो जल्द ही कुछ अन्य मामलों का उद्भेदन हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के खिलाफ सीबीआई की रिट में बताई खामियां
ये भी पढ़ें:- बेटे की हत्या की एकमात्र गवाह थी महिला, साथ रह रहे पुरुष ने कर दी हत्याएक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
बता दें कि नक्लसली घटनाओं में शहीद जवान के पेट में बम लगाने और सांसद के एस्कॉर्ट पार्टी पर हमला करने का मामला मुख्य है. गिरफ्तार किए गए माओवादी दशरथ ने पुलिस की पूछताछ के दौरान संगठन से जुड़ी कई अहम जानकारी दी है. साथ ही अपने सहयोगियों के नाम और पता के बारे में भी बताया है. उसी के आधार पर पुलिस ने अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो जल्द ही कुछ अन्य मामलों का उद्भेदन हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के खिलाफ सीबीआई की रिट में बताई खामियां
ये भी पढ़ें:- बेटे की हत्या की एकमात्र गवाह थी महिला, साथ रह रहे पुरुष ने कर दी हत्याएक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स