रिपोर्ट- चंदन कश्यप
गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले के रंका पूर्वी वन प्रक्षेत्र में हाथी की संदिग्द मौत हो गई. हाथी की मौत की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग के रेंजर एवं पुलिस को दी. घटना की जानकरी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं वन विभाग की टीम हाथी का पोस्टमार्टम कराकर मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि अभी तक हाथी के मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है.
गढ़वा के रंका प्रखंड के भौरी गांव के पास एक नर हाथी मृत पाया गया, तो ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद पोस्टमार्टम टीम को स्पॉट पर बुलाया गया. वन विभाग की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है. लेकिन हाथी कब और कैसे मरा. इसकी जानकारी वन विभाग को नहीं मिल पाई है. हालांकि जहां हाथी मृत पाया गया, वहां पास में ही खलिहान है और एक किसान का आवास भी है. कुछ लोग करंट से हाथी की मौत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन इससे संबंधित साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं.
वन विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. घटनास्थल पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराने में जुटे रंका पूर्वी वन प्रक्षेत्र के गार्ड राजीव पांडेय ने बताया कि हाथी की मौत के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद वन विभाग इस घटना के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Elephants, Jharkhand news
लंगूर के सिर में फंसा लोटा, मदद के लिए 3 दिन तक खुद से चिपकाए घूमती रही बेचैन मां, देखें- Photos
IPL 2022: फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को नहीं किया रीटेन, दमदार प्रदर्शन करके अपनी ही टीम पर पड़े भारी
Photos: उमरान मलिक का टीम इंडिया में चयन होने पर जम्मू-कश्मीर में जश्न, पिता ने कहा- देश का शुक्रगुजार हूं