गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले से रूह को कंपा देने वाली एक आपराधिक घटना सामने आई है. यहां एक शख्स पर आरोप लगा है कि उसने अपनी ही पत्नी को जिंदा जला दिया. आरोपी पति की निशानदेही पर महिला का अधजला शव नेशनल हाइवे-343 के समीप जंगल से बरामद किया गया है. मृतका के परिजनों का कहना है कि संतान न होने की वजह से पति महिला के साथ अक्सर मारपीट करता था. बताया जाता है कि आरोपी दूसरी शादी करना चाहता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
SDPO ने बताया कि सिंजो जंगल से अधजली अवस्था में बरामद महिला के शव की पहचान कर ली गई है. उनकी पहचन चटकमान निवासी विकास साव की पत्नी दीपा देवी के रूप में हुई है. पत्नी की हत्या के आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के आरोपी विकास ने पुलिस को बताया कि संतान न होने पर वह अपनी पत्नी दीपा को ओझा के पास दिखाने के नाम पर घर से निकले थे और रंका पहुंचे. पत्नी से गढ़वा जाने की बात कह कर वह एक जीप में बैठ गए. दोनों सिंजो मोड़ पर उतर गए थे. विकास ने बताया कि इसके बाद वह सिंजो गांव जाने वाले रास्ते के जरिये वह दीपा को एनएच-343 से करीब 2 किलोमीटर अंदर जंगल में चला गया. वहां उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद विकास ने दीपा की साड़ी में आग लगाकर वहां से भाग गया.
देवघर AIIMS और एयरपोर्ट को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, जानिए NHAI की प्लानिंग
ससुरालियों पर भी केस दर्ज
मृतका के भाई का आरोप है कि संतान न होने पर विकास साव दीपा के साथ मारपीट करता था. उन्हें प्रताड़ित भी किया जाता था. दीपा के भाई ने बतया कि 1 महीने पहले घर ढालने के नाम पर विकास ने 1 लाख रुपये की भी मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास इसको लेकर दीपा पर दबाव बना रहा था कि वह अपने मायके वालों से 1 लाख रुपये मांगे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jharkhand news