की गढ़वा में तबीयत बिगड़ गई है. ठंड लगने और ब्लड प्रेशर बढ़ने से उनकी तबीयत खराब हुई है. परिसदन भवन में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. जेएमएम के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने इस बात की जानकारी दी है.
के सिलसिले में जेएमएम नेता गढ़वा में हैं. मंडल डैम के खिलाफ पार्टी ने 12 से 16 जनवरी तक पलामू प्रमंडल में संघर्ष यात्रा निकालने का ऐलान किया था. आज संघर्ष यात्रा की शुरुआत करने हेमंत सोरेन गढ़वा पहुंचे हैं.
बता दें कि 47 साल से अधूरी पड़ी इस परियोजना का गत पांच जनवरी को पीएम मोदी ने शिलान्यास किया था. इससे झारखंड की 19604 हेक्टेयर भूमि और बिहार की 91917 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिल पाएगी. 2020 तक योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन जेएमएम का कहना है कि मंडल डैम से विस्थापन का दर्द झारखंड झेलेगा, जबकि फायदा बिहार को होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 14, 2019, 13:37 IST