रिपोर्ट : चंदन कुमार कश्यप
गढ़वा. केंद्रीय जलशक्ति एवं आदिवासी कल्याण राज्यमंत्री विशेश्वर टुडू आज जब एकदिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे, तो वहां अजीब स्थिति पैदा हो गई. वे सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं की शिकायत पर सदर बीडीओ की क्लास लगाते रहे और झाड़ पड़ते बीडीओ का फेसबुक लाइव होता रहा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है.
दरअसल, जब केंद्रीय जलशक्ति एवं आदिवासी कल्याण राज्यमंत्री विशेश्वर टुडू जब गढ़वा के सर्किट हाउस में पहुंचे तो उनसे मिलने कई भाजपा नेता भी आए. उन्होंने मौके पर सदर बीडीओ की शिकायत मंत्री विश्श्वर टुडू से की. उन्होंने कहा कि बीडीओ हमारी नहीं सुनते, सिर्फ जेएमएम का काम करते हैं. इसपर मंत्री ने बीडीओ को बुलाकर उनकी क्लास लगा दी और भाजपा नेता फेसबुक लाइव करते रहे. मंत्री ने तब बीडीओ से कहा कि आप पदाधिकारी हैं. पार्टी कोई भी हो, आपको सबका काम करना है. जेएमएम जो बोलेगा, सिर्फ वही काम नहीं करना है. पब्लिक के पैसे से आपको गाड़ी और सैलरी मिलती है. आपके इन कार्यों पर पीएम की सीधी नजर है.
केंद्रीय राज्यमंत्री विसेश्वर टुडू ने भाजपा के जिलास्तर के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब 2 घंटे तक बंद कमरे में बैठक की. इस दौरान देश और राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई और इससे संबंधित दिशा-निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिए गए. भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सहित अन्य नेताओं को जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का उन्होंने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार से आमलोगों में काफी गुस्सा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सरकार को जनसमस्याओं के मुद्दे घेरें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP MP, Jharkhand news, Political news