रिपोर्ट- चंदन कश्यप
गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले में सीआरपीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने साल 2018 में भंडरिया थाना क्षेत्र के खपरी महुआ गांव में बम विस्फोट में शामिल भाकपा माओवादी के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार माओवादी का नाम मुन्ना नगेसिया उर्फ ललित नागेसिया है. वह छत्तीसगढ़ के सामरी का रहने वाला है.
सीआरपीएफ-172 बटालियन एवं पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नागेसिया को कुल्ही गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार माओवादी ने वर्ष 2018 में बारूदी सुरंग बिछाकर विस्फोट किया था. इसमें छह जवान शहीद हो गए थे. तब से पुलिस को उसकी तलाश थी.
भंडरिया थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ सुदर्शन आस्तिक ने बताया कि गढ़वा एसपी के नेतृत्व में लातेहार और गढ़वा में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया था. इसमें गढ़वा- लातेहार जिले के एसपी शामिल भी हुए थे. भाकपा माओवादियों ने बारूदी सुरंग बिछाकर पुलिस टीम पर हमला बोला था. विस्फोट की इस घटना में पुलिस के छह जवान शहीद हो गये थे.
पुलिस घटना में शामिल माओवादियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातर ऑपरेशन चला रही थी. जैसे ही सीआरपीएफ और पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल एक माओवादी कुल्ही आने वाला है. पुलिस ने एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand Police, Naxal affected area