होम /न्यूज /झारखंड /भाई वाह! गढ़वा में गांव वाले एकसाथ बैठे और ले लिया बहुत बड़ा फैसला, महिलाओं ने भी मिलाया कंधे से कंधा

भाई वाह! गढ़वा में गांव वाले एकसाथ बैठे और ले लिया बहुत बड़ा फैसला, महिलाओं ने भी मिलाया कंधे से कंधा

गढ़वा के फरठिया गांव में पंचायत ने लिया बड़ा फैसला.

गढ़वा के फरठिया गांव में पंचायत ने लिया बड़ा फैसला.

Positive News: कहते हैं, मुश्किल नहीं कुछ भी अगर ठान लीजिए... झारखंड के गढ़वा जिले के एक गांव से ग्रामीणों की सकारात्म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गढ़वा सदर प्रखंड के फरठिया गांव के ग्रामीणों की बड़ी पहल.
नशामुक्त गांव बनाने के लिए ग्रामीणों ने चलाया बड़ा अभियान.
ग्रामीणों ने छोड़ी शराब, दहेजमुक्त समाज बनाने का भी आह्वान.

रिपोर्ट-चंदन कुमार कश्यप
गढ़वा.
गढ़वा सदर प्रखंड के फरठिया गांव के चौधरी समाज और उरांव समाज ने मिलकर ठाना है कि अपना गांव नशा मुक्त बनाना है. इसके साथ ही दहेजमुक्त शादी भी करनी है. समाज की यह पहल क्षेत्र मे इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गाँव के लोग समाज मे फैले इस बुराई को किसी भी हाल मे मिटाना चाहते हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी एक स्वच्छ समाज में अपना जीवन जीए और उसी राह पर आगे की पीढ़ी भी चले.

गांव के पीपल पेड़ के नीचे बैठकर ग्रामीणों ने समाज को सुधारने के लिए एक बैठक का आयोजन किया. ये बैठक समाज को एक नई दिशा देने के लिए की गई. दरअसल, पिछले कई वर्षो से इस गांव के लोगों में एक बुरी लत शराब पीने और बनाने की लग गई थी. इसका असर अब इन लोगों के बच्चों पर पड़ रहा था. इसी को देखते हुए महिलाओं ने एक कदम उठाया और गांव के पुरुषों से इसमें सहयोग लिया.

गांववालों की इस बैठक में ही 12 व्यक्तियों ने शराब को नहीं छूने की शपथ ली. सबने कसम खाई कि किसी भी कीमत पर अब गांव के लोग शराब नही छुएंगे. इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया जो घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी. लगे हाथ ग्रामीणों ने दहेजमुक्त शादी का का अभियान भी छेड़ दिया है.

गांव की महिला रीना ने बताया की शराब पीने से बहुत हानि होती है और हमलोग परेशान रहते हैं. अब किसी को भी शराब नहीं पीने देंगे. अब अपने बाल-बच्चों को शिक्षित करेंगे. वहीं गांव के युवा भरत ने भी माना कि हमलोग गलत दिशा मे जा रहे थे, अब शराब कभी नहीं छुएंगे. गांव के बुजुर्ग छेदी ने भी इसे अच्छी पहल बताया.

Tags: Jharkhand news, Liquor Ban, Positive News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें