गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले में लाखों रुपये के जेवरात चोरी करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. चोरी की यह घटना इसलिए विचित्र है कि चोरों ने PPE Kit पहनकर इस घटना को अंजमा दिया. बताया जाता है कि चोर शहर के एक ज्वेलरी शॉप से तकरीबन 50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात ले उड़े. चोरों की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवे कैमरे में कैद हो गई. स्थानीय पुलिस अब लाखों रुपये की इस चोरी का खुलासा करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, गढ़वा शहर के रांकी मोहल्ला में स्थित एक ज्वेलरी दुकान में लाखों रुपये के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोर PPE किट पहनकर और मुंह को कपड़े से ढक कर चोरी करने आए थे. हालांकि, चार CCTV कैमरे की नजर से नहीं बच सके. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किट्टू परी ज्वेलर्स की दुकान शहर के मध्य में घनी आबादी के बीच रांकी मुहल्ला में स्थित है. दुकान के तीसरे फ्लोर पर दुकान के मालिक लालमोहन सोनी रहते हैं. लालमोहन की ज्वेलरी दुकान से बुधवार की देर रात करीब 50 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए. चोरों ने आलमारी को तोड़कर उसमें रखे सभी जेवरात लेकर चलते बने.
PHOTOS: मूसलाधार बारिश से गिरने की कगार पर पहुंचा मोतिहारा नदी पुल, साढ़े तीन फीट और धंसा पिलर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jharkhand news