रिपोर्ट- चंदन कश्यप
गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले को खेल के क्षेत्र में दो दिनों में दोहरी खुशी मिली है. एक तरफ जहां टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गढ़वा के पांच बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का जौहर दिखाएंगे, वहीं दूसरी तरफ एशियन चैंपियनशिप के आयोजन कमेटी में गढ़वा निवासी शैलेन्द्र पाठक को सदस्य बनाया गया है. इस उपलब्धि से जिलेवासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है.
बताते चलें कि नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कंप्लेक्स के साइकिलिंग वेल्लोड्रम में 41वीं सीनियर एशियन साइकिलिंग महिला/ पुरुष चैंपियनशिप- 2022 का आयोजन सुनिश्चित किया गया है, जो 18 से 24 जून 2022 तक नई दिल्ली में होना है. जिसके लिए साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने झारखंड साइकिल एसोसिएशन के महासचिव के पद पर कार्यरत गढ़वा के शैलेंद्र पाठक को आयोजन कमिटी के सदस्य के रूप में शामिल किया है.
इससे संबंधित पत्र को फेडरेशन के महासचिव सरदार मनिंदर पाल सिंह के द्वारा भेजकर शैलेंद्र पाठक को जानकारी दी है. इस महत्वपूर्ण अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन में सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर शैलेन्द्र पाठक को झारखंड साइकलिंग एसोसिएशन के मधु कांत पाठक, अम्लान कुसुम सिन्हा, सुरेश कुमार, राजेश मोहन ठाकुर, विनय विवाकर, सुरजीत कुमार, पप्पू जी, संदीप खन्ना, रणवीर सिंह, अनिल पांडे ,ओम प्रकाश गुप्ता, विनय पांडे ,दिलीप गुप्ता, नवनीत कुमार, दीपक हेंब्रम, अभिषेक झा इत्यादि लोगों ने बधाइयां दी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news