रिपोर्ट- चंदन कश्यप
गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद कमरमा बूथ पर पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हुई. मतदान समाप्त होने के बाद मतदानकर्मी लौट रहे थे. उसी दौरान ग्रामीणों और मतदानकर्मियों के बीच बहस होने लगी. मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया. उसी क्रम में एक पुलिस जवान के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की घटना हुई. ग्रामीणों ने जवान का हथियार भी लूट लिया.
घटना की सूचना पास स्थित बूथ पर तैनात सुरक्षा बलों को दी गई. सूचना पर बूथ से पुलिस की टीम पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटे गये हथियार को बरामद किया. पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया.
एसपी अंजनी झा ने बताया कि डीसी को मामले की जानकारी दी गई है. डीसी ने आरओ स्तर पर घटना की जांच कराने की बात कही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुरूप कार्रवाई होगी.
गौरतलब है कि तीन बजे मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टी मतपेटी को सील कर ले जा रही थी. इसी समय किसी ने यह अफवाह उड़ा दिया कि मतपेटी बदल दी गयी है. बस इसी अफवाह पर ग्रामीण एकत्रित हुए और पोलिंग पार्टी पर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस का जवान ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने जवान की जमकर पिटाई कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Panchayat election