गढ़वा. झारखंड के गढ़वा (Garhwa) जिले में जंगली हाथियों का आतंक (Elephant Terror) जारी है. यहां के सुदूरवर्ती इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी अब हाथी घुसपैठ करने लगे हैं. जंगली हाथियों का एक झुंड पड़ोसी राज्य छतीसगढ़ के रास्ते शहरी क्षेत्र में घुस आया है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के कितासोती कला गांव में पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से 30 हाथियों का झुंड घुस आया है. हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज से खेत-खलिहानों में अपनी धान की रखवाली कर रहे किसानों की जान आफत में पड़ गई है.
हाथियों के खौफ के चलते किसान और उनके परिवार के लोग अपना घर-बार छोड़ कर भाग खड़े हुए हैं. किसानों ने कहा कि रात को हम सो रहे थे तभी अचानक कुत्ता भौंकने लगा. कुत्ते के लगातार भौंकने से हमारी नींद खुल गई तो हमने देखा कि सामने हाथी था. इसके बाद हम लोग किसी तरह जान बचा कर वहां से भागे.
गांव में जंगली हाथियों के आने की सूचना पाकर वन विभाग की टीम गांव आकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है. साथ ही हुए नुकसान का आकलन कर रही है. वन अधिकारी पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि हम लोग हाथियों के झुंड का जंगल मे भगाने का प्रयास कर रहे है. साथ ही ग्रामीणों को भी समझा रहे हैं कि आप लोग हाथियों को परेशान न करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Elephants are reaching the village, Jharkhand news, Terror of elephants