गिरिडीह पहुंचे बाबा रामदेव (News18 Hindi)
रिपोर्ट: एजाज अहमद
गिरिडीह: जैन धर्म के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में बाबा रामदेव का योग शिविर लगा. यहां पर कई लोगों ने शिविर का लाभ लिया. इसके बाद बाबा रामदेव पत्रकारों से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के द्वारा महिलाओं के प्रसव को लेकर कही गई बातों का समर्थन करते दिखे. बाबा रामदेव ने कहा कि 25 से 30 वर्ष की आयु तक यौवन अपनी प्रकाष्ठा पर होता है और इस समय शुक्र-रज परिपक्व और स्वास्थ्य होता है और इस समय जेनेटिक डिसॉर्डर होने की संभावना नगण्य रहती है. साथ ही बाबा रामदेव ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री का भी समर्थन किया.
बाबा रामदेव ने कहा कि ‘आरोग्य की दृष्टि से आयुर्वेद-आध्यात्म-सनातन दृष्टि से भी 25 से 30 की उम्र में विवाह करके संतान उत्पति करना सर्वश्रेष्ठ होता है. यह अलग बात है कि 30-35 वर्ष में कई बच्चे शादी करते हैं. बढ़ती उम्र में शादी करने वाले लोगों की लाइफ साइकिल गड़बड़ हो रही है. ऐसे में हिमंत बिस्वा सरमा ने जो कहा है वह अतार्किक नहीं है. उन्होंने किसी दुराग्रह से बातें नहीं कही है यह कोई राजनीतिक बात नहीं बल्कि एक वैज्ञानिक बात है.
Job Alert: बोकारो में 31 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला, 385 पदों पर होगी बहाली, जानें डिटेल्स
वहीं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी बाबा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म से हजारों लाखों गुणा पाखंड इस्लाम और ईसाइयत में है. जहां तक बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बात है तो वह एक युवा है प्रामाणिक व्यक्तित्व हैं, उनमें कोई ढोंग-आडंबर, छल-पाखंड-अंधविश्वास वाला प्रश्न नहीं है. यह अलग बात है कि बहुत से लोग उनके पास (धीरेंद्र कृष्ण) अलग-अलग वहम, मानसिक उन्माद या आवेग के कारण पहुंच रहे हैं.
भूत यूरोप वालों को क्यूं नहीं चढ़ते?
बाबा रामदेव ने कहा कि लोग मानसिक रोग को भी 99 प्रतिशत लोग भूत व्याधा मान लेते हैं. उन्होंने कहा कि भूत यूरोप वालों को क्यूं नहीं चढ़ते? चाइना वालों को क्यूं नहीं चढ़ते हैं, बहुत अमीर को क्यूं नहीं चढ़ते. मानसिक हालात को नियंत्रित नहीं करने से भी लोगों को मानसिक उन्माद जैसे रोग हो जाते हैं. वह अगर धीरेंद्र शास्त्री के पास जाते हैं या हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं या बालाजी की कृपा से ठीक हो जाते हैं तो उसे ढोंग पाखंड अंधविश्वास नहीं बल्कि वह मानसिक उपचार है. बाबा रामदेव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री उन लोगों का मानसिक उपचार कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assam CM, Baba ramdev, Bageshwar Dham, Giridih news, Himanta biswa sarma, Jharkhand news