(एजाज अहमद)
गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह (Giridih) में उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध शराब कारोबार (Illegal Liquor Business) के खिलाफ कार्रवाई की है. गावां थाना क्षेत्र के गणपतबागी, माल्डा, नगवां, पटना, चिहुटिया, गदर मंझने समेत कई जगहों पर होटलों और घरों में उत्पाद विभाग (Excise Department) और गावां पुलिस की टीम ने मंगलवार को संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मौके से कई लीटर महुआ शराब और कई बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. वहीं, हजारों लीटर महुआ शराब को भी नष्ट किया गया है.
इस बारे में उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि गावां थाना क्षेत्र के कई होटलों में अवैध रूप से शराब पिलाने और घरों में शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी आलोक में मंगलवार की सुबह गावां थाना पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से गावां के गणपतबागी, नगवां, माल्डा, पटना आदि इलाकों के होटलों व घरों में छापेमारी अभियान चला कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गावां बाइपास पर स्थित कुछ होटलों में भी शराब पिलाने की सूचना मिली है.
उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से जंगलों में चल रहे अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मिले हैं जिसे जल्द पूरा किया जायेगा. गिरफ्तार किए गए शराब निर्माताओं के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. इस छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के राम बचन प्रसाद, जय नारायण मेहता, अयोध्या राय, मुनेश्वर लियांगी, कपिल देव राय, टीपन राय, अरुण कुमार और गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार, दीपक कुजूर सहित कई सहस्त्र बाल के जवान शामिल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Giridih news, Giridih Police, Illegal Liquor Factory, Jharkhand news