होम /न्यूज /झारखंड /गिरिडीह में हाथियों के आतंक से कराह उठे किसान, कई एकड़ गेहूं और धान की फसल को रौंदा

गिरिडीह में हाथियों के आतंक से कराह उठे किसान, कई एकड़ गेहूं और धान की फसल को रौंदा

गिरिडीह में हाथियों ने कई एकड़ फसल को रौंद दिया.

गिरिडीह में हाथियों ने कई एकड़ फसल को रौंद दिया.

Giridih News: पिछले कुछ महीने से गिरिडीह जिले के बिरनी, सरिया, गावां और जमुआ प्रखंड में हाथी का आतंक जारी है. हाथियों क ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- एजाज अहमद

    गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के सखवारा पंचायत में बीती रात दर्जनों के हाथियों के झुंड ने 40 से अधिक किसानों के फसल को अपने पैरों से कुचल कर नष्ट कर दिया. बताया जाता है कि हाथियों ने गेहूं और धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. वहीं हाथियों ने धान की फसल को चट भी कर गए. इसकी वजह से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है.

    बताया जाता है कि यह सब किसान बाजार से साहूकारों से ब्याज पर लोन लेकर गेहूं की फसल लगायी थी. लेकिन बीते रात हाथियों के झुंड ने सारे फसल को पैरों तले कुचल दिया. किसानों का कहना है कि हर वर्ष हाथियों का झुंड इसी तरह प्रवेश करता है और फसलों को बर्बाद कर देता है. लाख शिकायत के बावजूद वन विभाग के अधिकारी हाथियों के द्वारा मचाए जा रहे उत्पात पर लगाम लगाने में विफल है.

    किसानों का कहना अगर विभाग इसी तरह सुस्त व लजर पड़ा रहा तो हमलोगों को हाथियों के डर से खेती किसानी भी छोड़ देना पड़ेगा, क्योंकि फसल को हाथी बर्बाद कर देते हैं. बावजूद हमलोगों को कोई मुआवजा नहीं मिलता है.

    बता दें कि पिछले कुछ महीनों से गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड, सरिया प्रखंड और गावां के अलावा जमुआ प्रखंड हाथियों की हलचल से परेशान हैं. हाथियों का झुंड लगातार गांव देहात का भ्रमण कर रहा है और मौका मिलते ही कहीं घर तोड़ दे रहा है तो कहीं किसानों के द्वारा लगे फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. हाथियों के इतने उत्पात के बावजूद विभाग लगाम लगाने में असमर्थ से दिखाई दे रहा है.

    Tags: Elephants are reaching the village, Giridih news, Jharkhand news, Terror of elephants

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें