प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया. हालांकि एएनएम द्वारा किट पहनकर प्रसव तो कराया गया लेकिन प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को घर भेजने की दिशा में कोई पहल नहीं हुई. आलम यह हुआ कि घंटों मिन्नत के बाद जब स्वास्थ्य विभाग कन्नी कटाते दिखे तो परिजन ऑटो से जच्चा-बच्चा को ले वापस आए. मामला सीएचसी गांडेय की है.
जानकारी के अनुसार प्रखंड के दासडीह निवासी संजय साव की गर्भवती पत्नी रुक्मणि देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने रविवार को सीएचसी गांडेय लाया. जांच के क्रम में गर्भवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी तो इसके बाद एहतियात के साथ एएनएम ने किट पहनकर प्रसव कराया. लेकिन प्रसव के बाद स्वास्थ्य विभाग जच्चा-बच्चा को घर पहुंचाने में आना कानी करने लगा. परिजनों ने चिकित्सक और कर्मियों से घंटो मिन्नत की. लेकिन किसी ने मदद नहीं की. आखिरकार परिजनों ने ऑटो की व्यवस्था कर प्रसूता व नवजात को घर लाया.
महतो सीएचसी गांडेय में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ परमेश्वर महतो ने कहा कि मामले को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से वार्ता की गई, लेकिन जच्चा-बच्चा को घर पहुंचाने का निर्देश नहीं मिला. इधर बीपीएम शिवनारायण मंडल ने कहा कि प्रसूता की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. विभागीय स्तर पर सोमवार को गांव जाकर कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये लोगों की जांच की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 10, 2021, 11:51 IST