रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह: बगोदर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह (MLA Vinod Kumar Singh) की मां शांति देवी (Shanti Devi) का रविवार अहले सुबह निधन हो गया. निधन के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. शांति देवी ने 70 साल में अंतिम सांस ली है. पति के शहादत दिवस के दिन ही पत्नी ने दम तोड़ा है. बता दें, भाकपा माले के पूर्व विधायक दिवंगत महेंद्र प्रसाद सिंह का 16 जनवरी को ही शहादत दिवस है. आज ही के दिन उनकी पत्नी शांति देवी का भी निधन हो जाना संयोग ही माना जा रहा है. विधायक विनोद सिंह की मां शांति देवी ने बोकारो में अंतिम सांस ली है.
विधायक की मां के निधन की खबर सुनते ही पार्टी के कई प्रमुख नेता खंभरा गांव पहुंचे हैं. भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव ने बताया कि आज पार्टी के पूर्व विधायक महेंद्र प्रसाद सिंह का शहादत दिवस है और आज ही उनकी पत्नी का निधन हो गया है. इससे कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है. इसके बाद भी शहादत दिवस कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित होगा
जानकारी के मुताबिक आज ही दोपहर दो बजे विधायक विनोद सिंह की मां शांति देवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा . उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक महेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने एक जीवन में काफी संघर्ष किया था और उनके संघर्ष में उनका सबसे बड़ा योगदान उनकी पत्नी शांति देवी का ही था. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालो में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य,पूर्व विधायक राजकुमार यादव,जितेंद्र सिंह,राजेंद्र मंडल,राजेश सिन्हा,जिला परिषद सदस्य जयंती चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल है .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CPI-M, Giridih news, Jharkhand news