रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले से एक महिला को जिंदा जला देने की दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. घटना जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के मेढ़ोचपरखो पंचायत के श्यामडीह जंगल की है. पंचायत के झारो नदी श्यामडीह से अज्ञात महिला का अधजला शव मिला है. महिला का शव इस तरह से जल हुआ है कि पहचान भी मुश्किल है. जिस जगह पर महिला का शव मिला है, वहां काफी हद तक जमीन भी जली हुई है. घटना देर रात की बताई जा रही है.
सुबह में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जब अधजला शव देखा तो तुरंत पंचायत के स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विष्णु वर्मा को इसकी जानकारी दी गई. घटनास्थल पर पहुंचे विष्णु वर्मा की सूचना पर जमुआ खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो को दी.वह जमुआ इंस्पेक्टर नवीन कुमार, प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की, लेकिन शव की पहचान नहीं की जा सकी.
घटनास्थल पर खाने के पत्तल, पानी के बोतल व अन्य सामान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि वारदात की रात यहां पर पार्टी हुई थी और महिला को बहला- फुसलाकर जंगल लाया गया होगा और फिर हत्या कर शव को आग के हवाले कर दिया गया. फिलहाल जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर यह महिला कौन है और घटना के वक्त क्या हुआ था.
जंगल से अधजला शव बरामद होने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई. इस मामले में जमुआ इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया हैै. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच में तेजी आ सकेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Brutal Murder, Jharkhand news