गिरिडीह. झारखंड का गिरिडीह (Giridih) प्रदेश का पहला सोलर सिटी (solar city) बनने जा रहा है. सोलर सिटी योजना (solar city yojana) के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में अब जल्द ही सरकार टेंडर निकालने वाली है. टेंडर के बाद सोलर सिटी का काम शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि सोलर सिटी योजना के तहत एक शहर के सभी घरों में सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट लगेगा. घरों की छतों पर सोलर पैनल की सहायता से एक किलोवाट से लेकर जरूरत के मुताबिक सोलर पैनल लगाए जाएंगे. सोलर पैनल घरों की छतों पर या फिर खाली जमीन पर लगाए जाएंगे. इसके लिए घर और जमीन के मालिक को सब्सिडी भी दी जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, अतिरिक्त बिजली लेने के लिए वितरण निगम ग्रिड से कनेक्टिविटी भी देगा. सभी घरों में नेट मीटरिंग होगी. इस मीटर में वितरण निगम से बिजली लेने और सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली देने का हिसाब होगा. मालूम हो कि गिरिडीह में साल के 300 दिन सूर्य की रौशनी रहती है. इसी वजह से गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है. टेंडर पास होने के बाद जमीनी स्तर पर भी काम शुरू हो जाएगा. इसके बाद जल्द ही गिरिडीह की पहचान सोलर सिटी के रूप में होगी.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में सौर ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया है. सरकार जल्द ही सौर ऊर्जा नीति भी लाने जा रही है. इसमें लोगों को सोलर संयंत्र लगाने के लिए अनुदान दिया जाएगा. हालांकि, केंद्र की योजनाएं भी संचालित हैं, जिनमें केंद्र और राज्य मिलकर अनुदान दे रहे हैं.
झारखंड के इन एयरपोर्ट पर सोलर प्लांट से बनेगी बिजली
झारखंड के 5 एयरपोर्ट पर सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में देवघर, दुमका, बोकारो, गिरिडीह और धनबाद के एयरपोर्ट को शामिल किया गया है. झारखंड सरकार की इस योजना के तहत इन हवाई अड्डों पर सोलर प्लांट से बिजली बनाई जाएगी. राज्य सरकार की इस योजना का उद्देश्य एयरपोर्ट को ऊर्जा जरूरतों के हिसाब से आत्मनिर्भर बनाना है. चयनित पांचों एयरपोर्ट पर ग्राउंड मॉटेड सोलर संयंत्र लगाने पर करीब 12.25 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Giridih news, Jharkhand news, Solar power plant