रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए गिरिडीह के बगोदर पहुंचे एसएसबी जवान की गुरुवार को गोली लगने से मौत हो गयी. मृतक विजय भारती दुमका के शिकारीपाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक गुरुवार की सुबह ही अपने बटालियन के साथ चौथे चरण के मतदान में ड्यूटी करने पहुंचा था.
35 वर्षीय एसएसबी जवान विजय भारती को गोली कैसे लगी, इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है. जानकारी के अनुसार मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि एक बात ये भी सामने आ रही है कि सफाई के दौरान अचानक बंदूक का ट्रिगर दब गया जिससे उनके चेहरे पर गोली लग गई और मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह और बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार घटनास्थल पहुंचे. गोली लगने के बाद जवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की छानबीन के लिए गिरिडीह एसपी अमित रेनू भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. एसपी अमित रेणु ने घटनास्थल का भी मुआयना किया. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही मामले से पर्दा उठने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Giridih news, Jharkhand news