रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. गिरिडीह एसपी अमित रेनू के देवघर स्थित घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. रविवार देर रात चोरी को घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद देवघर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार घर से एक लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. घटना देवघर के नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मोहल्ले की है.
घटना की जानकारी एसपी अमित रेनू के पिता और गृहस्वामी देवदत रेणुदास को सोमवार सुबह मिली. इसके बाद देवदत रेनुदास सुबह घर पहुंचे, तो देखा कि घर की तीन अलमारी तोड़ कर 20 हजार नकद के साथ एक अंगूठी और घड़ी गायब है. चोरी की सूचना मिलने के बाद देवघर नगर थाना पुलिस की परशानी भी बढ़ती भी नजर आ रही है.
एसपी के पिता समेत पूरा परिवार देवघर के दूसरे घर में रहते हैं. लिहाजा, खाली घर का फायदा उठाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि घर 10 दिनों से बंद था.
हालांकि घटना के बाद पुलिस हरकत में आई है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रही है, ताकि इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जा सके.
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कई लोगों को इस मामले में शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है, ताकि उनसे पूछताछ किया जा सके और इस मामले में अधिक जानकारी प्राप्त कर मामले का उद्भेदन किया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deoghar news, Giridih news, Jharkhand news