झारखंड के ग्रामीण इलाकों में कोरोना तो पहुंच चुका है, लेकिन वायरस संक्रमण से बचने के बारे में जागरूकता नहीं. जागरूकता अभियान की नाकामी की एक मिसाल यह है कि ग्रामीण इलाकों में लोग वैक्सीन लगवाने ही नहीं पहुंच रहे. बताया जा रहा है कि वैक्सीन को लेकर ग्रामीण अफवाहों और डर के शिकार हैं. इसलिए गिनती के ही लोग पहुंच टीका लगवाने स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच रहे हैं. इस वजह से बड़ी संख्या में वैक्सीन के डोज खराब होने का खतरा भी बना हुआ है.
कई शहरी इलाकों से ये खबरें और तस्वीरें आ रही हैं कि लोग वैक्सीन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर कतार लगाकर घंटों इंतज़ार के बाद टीका लगवा रहे हैं, लेकिन गांवों में यह तस्वीर एकदम उलट है. धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के बलहारा पंचायत में वेक्सीन का पहला डोज़ देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद दिखी, लेकिन घंटों में सिर्फ पांच लोग ही टीका लगवाने पहुंचे. इसके बाद गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने की मुहिम छेड़ी गई.
सीएचओ अर्पिता कुमारी, एमपीडब्ल्यू जय कुमार विश्वकर्मा तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर अजय कुमार वर्मा सहित पंचायत के मुखिया इस्लाम अंसारी बलहारा ने पंचायत सचिवालय पर घण्टों इंतज़ार किया,, लेकिन बहुत कम लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे. स्वास्थ्यकर्मियों ने साफ कहा कि 10 से कम लोगों के लिए वैक्सीनेशन कर पाना मुश्किल होगा.
ऐसे में अंसारी ने गांव-गांव जाकर वैक्सीन लेने के लिए लोगों को जागरूक किया. इस मुहिम के बाद बड़ी मोश्किल से कुल 10 लोग पहुंचे तो स्वास्थ्यकर्मियों ने टीके लगाए. इस सम्बंध में सीएचओ अर्पिता कुमारी ने कहा 'कई क्षेत्रों में कोविड-19 के दौर में लोग वैक्सीन लेने के लिए उत्साहित हैं, वहीं यह दुर्भाग्य ही है कि ग्रामीण अब भी जागरूक नहीं हैं और अफवाहों के मकड़जाल में फंसकर ज़िंदगी दांव पर लगा रहे हैं.'
बलहारा पंचायत के मुखिया की मानें तो बलहारा में अब तक कुल पांच बार टीकाकरण को लेकर कैम्प लगाया जा चुका है, पर पहले की अपेक्षा अब वेक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या कम हो रही है. पूरी पंचायत में लगभग 3 हज़ार की आबादी है, लेकिन अभी तक कुल 563 लोगों ने ही वेक्सीन ली है, जो संकेत है कि लोगों को और जागरूक करने की ज़रूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 17, 2021, 08:21 IST