अपने आशिक के साथ मिलकर एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. घटना बीते 2 जून की है, जिसके बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. प्रेमी को दिल्ली पुलिस ने जमुआ पुलिस की सहायता से जमुआ के कोलखा गांव में उसके घर से सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद असलम को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है. गिरफ्तारी के घटनाक्रम के साथ ही इस पूरे मामले के बारे में जमुआ थाने में दिल्ली के पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी.
नई दिल्ली के निहाल विहार थाने के एसआई अमित नारा के मुताबिक 2 जून को अनिल साहू नाम के एक शख्स की हत्या की जानकारी उसकी ही पत्नी ने पुलिस को दी थी. लेकिन प्राथमिक जांच में पुलिस को इस हत्याकांड में मकतूल की बीवी ज्योति कुमारी की भूमिका पर शक हुआ. अनिल की लाश के मुआयने से साफ़ ज़ाहिर था कि उसकी गर्दन और चेहरे पर ब्लेड से कई वार किए गए थे. ज्योति पर शक की बड़ी वजह यह थी कि उसके कपड़े भी खून से सने हुए पाए गए थे.
शक के आधार पर पुलिस ने जब सख्ती से ज्योति से पूछताछ की, तो ज्योति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की बात स्वीकारी. बताया जा रहा है कि बीते दो साल से ज्योति और असलम के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों लगातार मिलते जुलते रहते थे. इधर, अनिल साहू दिल्ली में परिवार के साथ निहाल विहार इलाके में शिव विहार कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में रहता था. प्लेसमेंट जॉब करने वाले अनिल को ज्योति ने वारदात की रात नींद की गोली देकर सुला दिया था. इसके बाद, असलम के साथ मिलकर उसने हत्याकांड को अंजाम दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 07, 2021, 12:18 IST