झारखंड के गिरिडीह जिले में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया है
रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. जिले के डुमरी प्रखंड में जंगली हाथियों के झुंड का उत्पात लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार की देर रात प्रखंड के मधगोपीली पंचायत स्थित नगलो के मूंगीटांड, बोरवापानी और अमरा पंचायत के परगो तिलैया में गजराजों के झुंड ने चार घरों और एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान हाथियों के झुंड ने कई क्विंटल अनाज और घरेलू सामान बर्बाद कर दिया.
झुंड में 16 वयस्क और 3 बच्चा हाथी हैं. फिलहाल हाथियों के झुंड को वन विभाग द्वारा खदेड़ कर बोकारो सीमा क्षेत्र में पहुंचा दिया गया है. घटना की सूचना पाकर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष पोरैया मुखिया राज कुमार महतो और पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश कुमार महतो पहुंचे. इस संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की देर रात पोरैया पंचायत के फुलवारा और डाही टोला में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड चरकीटोंगरी पहाड़ी में था. शाम को वन विभाग के कर्मियों के नेतृत्व में बांकुड़ा से आए दल द्वारा झुंड को खदेड़ना शुरू किया गया.
इसी दौरान झुंड ने नगलो के मूंगीटांड में अर्जुन महतो का दुकान और बोरवापानी में चुरामन देवी, परगो तिलैया में अघनु मांझी, चैतू मांझी और पांडू मांझी का घर छतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के आतंक से लोग भयभीत हैं. इस घटना को लेकर रेंजर राजीव रंजन ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जिन-जिन लोगों का घर हाथियों के द्वारा ध्वस्त किया गया है और फसलों को नष्ट किया गया है उसे सरकार की तरफ से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि हाथियों के झुंड पर लगाम लगाने को लेकर वन विभाग काम कर रहा है. बहुत जल्द ही हाथियों को खदेड़ कर जंगल से सटे बोकारो की सीमा पार करवाया जाएगा. बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड स्प्लिट हो गया है जिससे वे लगातार जंगलों में भटक रहे हैं और उनके सामने में जो घर आ रहे हैं उसे तोड़ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Elephants, Jharkhand news, Terror of elephants