होम /न्यूज /झारखंड /झारखंड: बेटे से मिलने आई महिला नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड: बेटे से मिलने आई महिला नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

माओवादी की हार्डकोर महिला नक्सली सुनीता हेंब्रम को गिरफ्तार किया है.

माओवादी की हार्डकोर महिला नक्सली सुनीता हेंब्रम को गिरफ्तार किया है.

Naxalism in Jharkhand: सुनीता बीती देर रात अपने इकलौते पुत्र से मिलने अपने घर बाराजोर आई हुई थी, जिसकी भनक भेलवाघाटी था ...अधिक पढ़ें

एजाज अहमद

गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की हार्डकोर महिला नक्सली सुनीता हेंब्रम को गिरफ्तार किया है. बीते सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़े विनोद वर्णवाल उर्फ राजेश वर्णवाल की निशानदेही पर यह सफलता पुलिस को मिली है. सुनीता चकाई थाना इलाके के अति उग्रवाद प्रभावित जंगली इलाका बाराजोर गांव की रहने वाली है. हालांकि, भेलवाघाटी थाना पुलिस ने इस मामले की पुष्टि अभी नहीं की है.

दरसअल, सुनीता बीती देर रात अपने इकलौते पुत्र से मिलने अपने घर बाराजोर आई हुई थी, जिसकी भनक भेलवाघाटी थाना पुलिस को लगी. इसके बाद भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर उसकी गिरफ्तारी की गई. उसके पास से पुलिस ने हथियार व कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है. बताया जाता है कि सुनीता ने वर्ष 2008 में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के तेतरिया बाजार में तीसरी के ढिबरा व्यवसाई  दासो साव की हत्या कर दी थी. हालांकि, उस वक्त सुनीता के साथ और भी कई नक्सली शामिल थे. इसके बाद भेलवाघाटी थाना में कांड संख्या 166/08 के तहत सुनीता हेंब्रम सहित कई नक्सलियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

मरांडी से की थी शादी

सुनीता हेंब्रम ने चकाई थाना के बाराजोर गांव निवासी अपने पहले पति रमका टूडू को छोड़कर वर्ष 2005 में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर मृत चिराग दा उर्फ रामचंद्र महतो के दस्ते के सक्रिय सदस्य रजो मरांडी उर्फ राजा दा से 2007 में शादी कर ली थी. शादी से ठीक 1 वर्ष बाद बिहार के लखीसराय में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में राजू मरांडी उर्फ राजा दा के मारे जाने के बाद सुनीता ने उसके छोटे भाई आकाश मरांडी, जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का सदस्य था, उससे 2010 में शादी रचा ली. लेकिन वह पिछले 5 वर्षों से लापता है. सुनीता का कहना है कि नक्सली आकाश मरांडी से इतने दिनों में ना ही मिली है और ना ही कहीं कोई अता-पता चल पाया है.

Tags: Jharkhand High Court, Naxal affected area, Naxal search operation

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें