बड़े भाई ने खुद अपनी पत्नी की शादी छोटे भाई से करा दी.
रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. भाभी का दिल देवर पर आया तो बड़े भाई ने खुद अपनी पत्नी का विवाह छोटे भाई से करवाया दिया. भाभी दो बच्चे की मां है. और यह विवाह गुजरात के सूरत में कराया गया. गिरिडीह के रहने वाले दोनों भाई और भाभी कई सालों से सूरत में कपड़े की दुकान में काम करते हैं.
जानकारी के मुताबिक गिरिडीह जिले के तीसरी प्रखंड के लजकन गांव के रहने वाले भाभी का दिल अपने देवर पर आ गया. देवर का नाम नीतीश कुमार है. दोनों तरफ से बेइंतहा मोहब्बत देख बड़े भाई ने खुद अपनी पत्नी का विवाह अपने छोटे भाई नीतीश से करवा दिया. और दोनों वर-वधु होने पर आशीर्वाद दिया. बताया जाता है कि महिला दो बच्चे की मां है. शादी गुजरात के सूरत में करवाया गया.
दरअसल दोनों भाई और भाभी कई सालों से सूरत में कपड़े दुकान में मजदूरी करते हैं. इसी दरमियान देवर और भाभी में प्रेम प्रसंग चलने लगा और खुद बड़े भाई ने कई बार दोनों को रंगे हाथ पकड़ा. जिसके बाद बड़े भाई ने पहल करते हुए देवर-भाभी की शादी करवा दी. शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. चारों ओर इस अजूबे प्रेम कहानी की चर्चा हो रही है. कई लोग इस प्रेम विवाह के समर्थन में हैं, वहीं समाज के कुछ लोग इसका मुखालफत भी कर रहे हैं. इसे बुरे चरित्र होने की बात कर रहे हैं.
बड़े भाई ने कहा कि जब दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, तो मुझे नहीं लगता है कि दो प्रेमियों के बीच में मुझे अड़ंगा डालना चाहिए. इसके बजाय दोनों को एक होने में मदद करनी चाहिए. एक ओर मेरा भाई, दूसरी ओर पत्नी. देवर-भाभी पति-पत्नी बन गये तो इस रिश्ते में कोई बुराई नहीं है. इसलिए खुशी-खुशी हमने दोनों का विवाह करवा दिया और आशीर्वाद भी दिया.
.
Tags: Giridih news, Jharkhand news
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत