होम /न्यूज /झारखंड /अमित शाह शनिवार को आ रहे देवघर, गोड्डा से स्पेशल ट्रेन होगी रवाना; जानें शेड्यूल

अमित शाह शनिवार को आ रहे देवघर, गोड्डा से स्पेशल ट्रेन होगी रवाना; जानें शेड्यूल

अमित शाह देवघर में इफको नैनो फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं. इसके साथ-साथ शनिवार को वे देवघर में भा ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – आदित्य आनंद
    गोड्डा. आगामी 4 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह का देवघर दौरा है. इस दौरान पूरे संथाल परगना से लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. भाजपा के नेता अलग-अलग क्षेत्रों में कैंप कर लोगों को जानकारी दे रहे हैं. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है कि अमित शाह के कार्यक्रम के लिए गोड्डा रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन गोड्डा रेलवे स्टेशन से सुबह के 9:00 बजे चलेगी जो जसीडीह स्टेशन तक जाएगी. वापसी में वही ट्रेन शाम 5:00 बजे जसीडीह से चलेगी.

    बता दें कि गोड्डा से जसीडीह जाने के लिए ट्रेन दुमका स्टेशन होते हुए चलाई जाएगी. यानी 2 जिलों के लोग आसानी से देवघर पहुंच पाएंगे. बीते गुरुवार को बाबूलाल मरांडी गोड्डा पहुंचे हुए थे और गोड्डा के बोआरीजोर में संबोधन कार्यक्रम कर गांव गांव से लोगों को देवघर पहुंचने के लिए जागरूक किया गया था.

    ये है कार्यक्रम
    बता दें कि अमित शाह का देवघर में इफको नैनो फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं. इसके साथ-साथ शनिवार को वो देवघर में भाजपा के विजय संकल्प जुलूस में भी शामिल होंगे. वहीं गोड्डा के भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण कन्हैया ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को गोड्डा के भाजपा कार्यालय में सभी पंचायत कोऑर्डिनेटर के साथ बैठक की जा रही है. जिसमें हर एक पंचायतों से शनिवार को गाड़ी की व्यवस्था कर लोगों को गोड्डा स्टेशन तक लाया जाएगा. वहीं शनिवार को देवघर अमित शाह के कार्यक्रम में गोड्डा से करीब 20000 लोगों के शामिल होने का टारगेट रखा गया है.

    Tags: Amit shah, Deoghar news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें