रिपोर्ट- आदित्य आनंद
गोड्डा. गोड्डा जिले के बसंतराय प्रखंड स्थित मोकलचक धाम के सुप्रसिद्ध बाबा बिहार सिंह माघी की पूर्णिमा को लेकर शनिवार को बसंतराय से हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लेकर पैदल यात्रा कर बटेश्वर धाम के लिए निकले. बसंतराय के मोकलचक से बटेश्वर धाम की दूरी करीबन 60 किलोमीटर है. वह दौड़ते हुए 8 घंटे में बिहार के बटेश्वर नाथ धाम पहुंचे. वह माघी पूर्मिणा पर स्नान के लिए प्रत्येक साल बटेश्वर धाम पैदल जाते हैं.
इस दौरान बसंतराय से निकलते वक्त रास्ते भरउनके एक दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. उनके इंतजार में महिला-पुरुष घंटों सड़क पर इंतजार कर रहे थे. बटेश्वर नाथ धाम पहुंचने के बाद रात के 2:30 बजे बाद गंगा स्नान किए और गंगा जल भरकर गाड़ी से वापस लौटते.
बाबा बिहार सिंह मोकलचक धाम के बाबा बिहारी गोड्डा व आसपीस के जिले में काफी चर्चित हैं. लोगों का मानना है कि यह तंत्र मंत्र की विद्या से लोगों के दुखों को ठीक कर देते हैं. जिसको लेकर बसंतराय की मोकलचक धाम में रविवार और मंगलवार को हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी होती है. वहीं झारखंड समेत बिहार, बंगाल व कई राज्यों से भी लोग यहां अपने दुखों और परेशानियों को लेकर आते हैं. वहीं कई लोग कहते हैं कि उनकी परेशानियां दूर भी हो जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Godda news, Hindu Temple, Jharkhand news