होम /न्यूज /झारखंड /Godda Mahagama Referral Hospital: स्टाफ की घूसखोरी का इलाज कैमरे से, See Video

Godda Mahagama Referral Hospital: स्टाफ की घूसखोरी का इलाज कैमरे से, See Video

X
मरीज

मरीज के परिजन से पैसे लेकर गिनती करती सहिया

Share in Bribe: सहिया ने जब घूस के रुपए लौटा दिए तो न्यूज18 लोकल ने उनसे जब सवाल-जवाब किए तो उन्होंने कैमरे पर कहा कि इ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : आदित्य आनंद

गोड्डा. जिले के महागामा रेफरल अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर घूस लेने का वाकया न्यूज18 लोकल के कैमरे में कैद हुआ है. यहां महागामा प्रखंड के गढ़ी पंचायत की रहनेवाली रेहाना खातून पिछले बुधवार को महागामा के रेफरल अस्पताल में प्रसव के लिए आई थीं. यहां उनकी स्थिति गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने ऑपरेशन कर प्रसव कराने की सलाह दी. ऑपरेशन में 8000 का खर्च बताया गया.

सिजेरियन ऑपरेशन कर डॉ जीपी भगत ने महिला का प्रसव कराया और प्रसव के दूसरे दिन अस्पताल की सहिया मुन्नी खातून ने उनसे पैसे की मांग की. इसके बाद रेहाना खातून के परिजन ने उनसे दो-तीन दिनों का समय मांगा. तब तक रेहाना खातू अस्पताल में ही भर्ती रहीं. ऑपरेशन के 8 दिन बाद बुधवार को जब रेहाना को डिस्चार्ज करने की बारी आई तो उसके परिजनों से फिर पैसे की मांग की जाने लगी.

कैमरा देख सकपकाई सहिया

तब परिजन ने सहिया को 6000 रुपये दिए, लेकिन सहिया नहीं मानी और पूरे 8000 की मांग करती रही. लेकिन इस बीच रुपयों के इस लेन देन का खेल न्यूज18 लोकल के कैमरे में कैद हो गया. सहिया की नजर न्यूज18 लोकल के कैमरे पर पड़ते ही वह सकपका गई. उसने परिजनों को कहा कि ये क्या करवा रहे हैं? यह बोलते हुए उसने रुपये लौटा दिए और कैमरे से दूर जाने लगी.

‘सभी का होता है हिस्सा’

न्यूज18 लोकल ने जब उन्हें कुरेदा तो और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए. उन्होंने कैमरे पर कहा कि इस पैसे में अस्पताल के सभी स्तर के साहब का हिस्सा होता है. यहां तक कि डॉक्टर भी लेते हैं. हमें तो महज 200-400 रुपये ही मिलते हैं.

सभी मरीजों से होती है डिमांड

मरीज के परिजन मो. अजीम ने बताया कि सिजेरियन डिलीवरी के लिए उनसे 10 हजार रुपये की मांग की गई थी. वह किसी तरह 6000 अरेंज कर दे रहे थे. लेकिन पैसे लेकर और 2000 रुपये देने को कह रही थी. यहां सभी मरीजों से पैसे की मांग की जा रही है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी संजय मिश्रा ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था. न्यूज18 लोकल के माध्यम से पता चला है. यदि पैसे लिए गए हैं तो मरीजों के साथ गलत हुआ है. यहां किसी भी तरह के इलाज में पैसे लेने का कोई प्रावधान नहीं है. मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bribe news, Godda news, Government Hospital

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें