होम /न्यूज /झारखंड /Godda News : 100 साल पुराने इस मंदिर में पूजा करने से दंपती को होती है संतान की प्राप्ति, जानें क्या है मान्यता

Godda News : 100 साल पुराने इस मंदिर में पूजा करने से दंपती को होती है संतान की प्राप्ति, जानें क्या है मान्यता

X
गुलजारबाग

गुलजारबाग हटिया चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर

गुलजारबाग हटिया चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी बताते हैं कि इस मंदिर में अष्टमी के दिन मां दुर्गा को डलिया चढ़ाया जात ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – आदित्य आनंद

    गोड्डा. जिले के गुलजारबाग हटिया चौक स्थित दुर्गा मंदिर में चैत्र माह के उपलक्ष पर करीब 101 वर्षों से पूजा होती आ रही है. पूरे जिले में यहां सबसे बड़ा और भव्य रूप से चैती दुर्गा पूजा मनायी जाती है. इस अवसर पर यहां तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन होता है. सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन इस मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा के लिए आते हैं. मान्यता है कि यहां अष्टमी को डलिया चढ़ाने से बांझकी गोद भर जाती है.

    मंदिर के पुजारी बाबूलाल झा ने बताया कि वह पिछले 22 वर्षों से इस मंदिर में पूजा करा रहे हैं. वहीं इस मंदिर की शक्तिशाली दुर्गा मां भक्तों की हर एक मुराद पूरी करती हैं. जो भी यहां सच्चे मन से माथा टेकता है. उनकी हर संकट को माता दूर कर देती है. जिले भर में सबसे अधिक भीड़ यहां चैती दुर्गा पूजा के समय में लगती है. जिले के कोने-कोने से व दूर-दराज के गांव से लोग यहां पूजा करने के लिए पहुंचते हैं.

    अष्टमी को होती है विशेष पूजा

    पुजारी बताते हैं कि इस मंदिर में अष्टमी के दिन मां दुर्गा को डलिया चढ़ाया जाता है. जिले के साथ-साथ गोड्डा से सटे बिहार के भी कई गांव से महिलाएं यहां अष्टमी पूजा में मां दुर्गा को डलिया चढ़ाने के लिए आती हैं.

    वहीं मान्यता है कि डलिया चढ़ाने से और उस डलिया के प्रसाद को ग्रहण करने से बांझ महिला को पुत्र की प्राप्ति होती है. इसके साथ-साथ यहां डलिया चढ़ाने पर बलिया के प्रसाद को आसपास के लोगों को भी बांटा जाता है. जिससे परिवार में हमेशा सुख शांति बनी रहती है और परिवार संकट से दूर रहता है.

    Tags: Godda news, Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें