होम /न्यूज /झारखंड /Godda News: राजकीय गणतंत्र मेले में 10 व 11 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम, देखें सूची

Godda News: राजकीय गणतंत्र मेले में 10 व 11 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम, देखें सूची

मेला में 10 व 11 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा

मेला में 10 व 11 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा

कार्यक्रम में देश एवं राज्य के जाने माने कलाकारों एवं कवियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं काव्य पाठ की प्रस्तुति जाए ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – आदित्य आनंद

    गोड्डा. राजकीय गणतंत्र मेला समारोह के अवसर पर आगामी 10 फरवरी एवं 11 फरवरी को गोड्डा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में देश एवं राज्य के जाने माने कलाकारों एवं कवियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं काव्य पाठ की प्रस्तुति जाएगी. राजकीय मेला 2023 के अवसर पर आम जनता के मनोरंजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 10 से 11 फरवरी तक किया जाएगा.

    इन दो दिन अलग-अलग कार्यक्रम विभिन्न कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए जाएगे. इसके अंतर्गत दिन में संगोष्ठी के आयोजन के अतिरिक्त संध्या 06 बजे से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

    कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. दर्शकों के बैठने के लिए अलग-अलग दर्शक दीर्घा बनाए जा रहे हैं. जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित कराने को लेकर गांधी मैदान की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.

    बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार पहली बार गोड्डा के ऐतिहासिक मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित किया गया. इसे लेकर लगातार 26 जनवरी से ही गोड्डा के गांधी मैदान में अलग-अलग कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं. इसी के तहत आने वाले शुक्रवार और शनिवार को इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिलेवासियों से अपील की जा रही है कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.

    Tags: Godda news, Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें