होम /न्यूज /झारखंड /गोड्डा में इलाज कराने गई महिला के साथ डॉक्टर ने किया गलत काम, थाने में दी गई शिकायत

गोड्डा में इलाज कराने गई महिला के साथ डॉक्टर ने किया गलत काम, थाने में दी गई शिकायत

महिला का इलाज फिलहाल एक सरकारी अस्पताल में जारी है.

महिला का इलाज फिलहाल एक सरकारी अस्पताल में जारी है.

Crime Against Woman: पीड़ित महिला के पति ने बताया कि 26 मई को हुए पारिवारिक विवाद के बाद गुस्से में महिला ने कीटनाशक खा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : गौरव कुमार झा
गोड्डा. एक निजी क्लीनक के डॉक्टर पर एक महिला के पति ने गंभीर आरोप लगाया है. इलाज कराने गई महिला के पति की शिकायत के मुताबिक, डॉक्टर ने जबरदस्ती उसकी पत्नी से संबंध बनाने का प्रयास किया.पीड़ित महिला के पति ने बताया कि 26 मई को हुए पारिवारिक विवाद के बाद गुस्से में महिला ने कीटनाशक खा लिया था. उसे इलाज के लिए गोड्डा के मेहरमा के डॉक्टर अमरनाथ कुशवाहा के पास ले जाया गया था. 26 से ही महिला का इलाज चल रहा था. 27 की रात इलाज के दौरान महिला को इंजेक्शन लगाकर पर्दे के पीछे ले जाया गया और उसके साथ गलत हरकत की गई.

पीड़ित महिला के पति के मुताबिक, वारदात वाली रात वे बाहर गए थे. जिस अटेंडेंट को वहां छोड़ा गया था, वह भी रात होने की वजह से सो रहे थे. इतने में पति जब अंदर आए तो उन्होंने अपनी पत्नी को बेड पर नहीं देखा. उन्होंने सोचा कि शायद उनकी पत्नी शौच के लिए गई होगी. पर जैसे ही उन्होंने बगल में लगे बेड का पर्दा हटाया तो वहां उन्होंने डॉक्टर कुशवाहा को आपत्तिजनक स्थिति में पाया. यह देखकर वे आग बबूला हो गए और अपनी पत्नी को लेकर तुरंत सदर अस्पताल मेहरमा पहुंचे. वहां से उन्हें एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

इधर मामले पर पीड़ित ने मेहरमा थाने में आवेदन दिया है. मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर ने बताया कि यह मामला थाने तक आया है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस छानबीन करेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Crime against women, Jharkhand news, Rape Accused

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें