होम /न्यूज /झारखंड /गजब का इश्क! 2 साल तक किया प्यार, शादी से मुकरा प्रेमी , प्रेमिका ने काटा बवाल

गजब का इश्क! 2 साल तक किया प्यार, शादी से मुकरा प्रेमी , प्रेमिका ने काटा बवाल

प्रेमिका की माने तो 2 साल से गोड्डा के मुस्तकीम खान के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. 2 दिन पहले प्रेमी उसे बांका से ...अधिक पढ़ें

गौरव कुमार झा
गोड्डा.
गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र के नाजिर टोला कठौन में प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर के बाहर जमकर बवाल काटा है. दरअसल प्रेमिका की माने तो 2 साल से गोड्डा के मुस्तकीम खान के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. 2 दिन पहले प्रेमी उसे बांका से गोड्डा लाया है. यहां उसे मेला भी घुमाया गया. 2 दिन घर पर रखने के बाद सोमवार को घर से बाहर कर दिया गया.

लड़की की मां ने बताया कि आज जब उसे पता चला कि बेटी के साथ ऐसा हुआ है तो वह भी बिहार के बांका स्थित गांव से यहां पहुंची. इधर मौके से प्रेमी युवक फरार है. युवक के पिता नसीर खान की मानें तो लड़की घर मे नहीं थी. अचानक कहीं से आकर घर के बाहर हंगामा करने लगी. मुस्तकीम खान कहां है, यह पूछने पर बताया कि घर में किसी को नहीं पता है कि वह कहां गया है.

पुलिस ने किया दोनों पक्षों से पूछताछ :
इधर इस पूरे हो हंगामे के बीच मामले की सूचना नगर थाने को दी गई. जिसके बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की से पूछताछ के बाद लड़के के घर वालों से पूछताछ की. उसके बाद लड़की व लड़के के घर पर मिले और उसके बहनोई को थाने ले जाकर पूछताछ की गई.

अब भी नहीं पहुंचा है लड़का:
नगर थाने के एएसआई सलीम खान ने बताया कि लड़की व लड़का के घर वालों से थाने पर बातचीत की गई. अब दोनों पक्ष शादी के लिए मान गए हैं. लेकिन लड़का अभी पहुंचा नहीं है. मुमकिन है दोनों की शादी हो जाएगी.

Tags: Godda news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें